100+ Guru Purnima 2021 Quotes in Hindi With Images
Guru Purnima Spacial Quotes With Images in Hindi - आप सभी को गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभ कामनाए। इस पोस्ट मे पढ़िये गुरु पुर्णिमा पर बहेतरीन संदेश हिन्दी मे। Find Great Collection Of Happy Guru Purnima Wishes in Hindi, Guru Purnima Messages in Hindi, Guru Purnima Status For Whatsapp And Guru Purnima Shayari Hindi Me.
![]() |
Guru Purnima Quotes In Hindi |
Best Guru Purnima Quotes in Hindi For Teachers
गुरु बिनु ज्ञान असाध्य है, गुरु वंदन है धर्म।
चरण कमल स्पर्श कर, सधे सकल सत्कर्म।।
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरे सभी गुरुओं को नमन
गुरु की महत्ता का हर एक के जीवन के
व्यवहारिक उपक्रम में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है
गणित के प्रश्नों के हल की तरह मात्र
संख्याओं का योग वियोग गुणा या भागफल नहीं
******श्री गुरवे नमः*******
![]() |
Guru Purnima Messages In Hindi |
सेवा भाव जगाइए ते खुद में गुरु को पाइए
भूखया नू खिलाइए ते खुद नानक हो जाइए..
जीवन में गुरु बिन ज्ञान कहाँ,जगत में सम्मान कहाँ ।
सम्पूर्ण जगत मेरा कुटुम्ब,ऐसा पवित्र विचार कहाँ ।।
![]() |
Guru Purnima Sms In Hindi |
मेरे गुरु मुझसे क्या रूठे
मेरा इतिहास मुझसे रूठ गया.... 😢
Happy Guru Purnima Wishes Messages
गुरु बिन ज्ञान कहां से आए।
हरि का ध्यान कौन कराए ।
जब से शरण गुरु के आए।
चिंतन मनन उत्कृष्ट बनाए।
गुरु हेच आपल्या जीवनाचा आधार
गुरू हेच अंधारमयी वाटेतील प्रकाश
गुरू म्हणजे साक्षात परमेश्वरच
गुरूंचा आशिर्वाद हा गोड प्रसाद.
सर्व गुरूंना नमस्कार.
सर्वांना गुरुपौर्णिमेच्या हार्दिक शुभेच्छा.
![]() |
Guru Purnima Status In Hindi |
गुरु गूगल दोहू खड़े, काके लागूं पांये,
बलिहारी गुरु आपने, गूगल दियो बनाये !!
तुम ही गुरु हो
पथ प्रदर्शक तुम ही हो
मेरी गलतियों की अमावस
पे पूर्णिमा तुम ही हो
नमन है तुम्हे गुरुवर
मेरी निराशाओं में वो चांदनी
रात की किरण तुम ही हो
इस अबोध बालक के
अंधकारी मन मे ज्वाला
जलाई है जिसने वो
गुरुवर तुम ही हो
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![]() |
Guru Purnima Shayari In Hindi |
जिंदगी मैं मंजिल तक पहुंचने के रास्ते हर कोई बताता है ।
लेकिन
सही और गलत वह सिर्फ गुरु बताता है।
Guru Poornima Quotes in Hindi
"जीवन की हर मोड़ पर कोई-ना-कोई गुरु बनकर कुछ-ना-कुछ सीखा गया; पर मेरे जीवन मैं वक्त सबसे बड़ा गुरु है , जो हर मोड़ पर कुछ नया सीखा रहा हैं।"
गुरु वो फुल 🌹
जो खुशबू में खुद भीग कर
औरो को सुगंधित करता है
अनुशासन के कुछ मंत्रो से
मूर्ख को भी पंडित करता है
🙏गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं🙏
![]() |
Happy Guru Purnima |
ए जिंदगी तुझे भी गुरु पुर्णिमा पर दंडवत नमन,
तू ना होती तो ना गुरु मिलते ,ना ही तजुर्बे ।
गुरु पूज पूज जग कहे,मन असमंजस होय,
का अब गुरु सद्गुरु रहा, मनवा सोचे रोय।
![]() |
Guru Purnima Wishes In Hindi |
गुरु बिन जीवन में कोई ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन जीवन मुल्यवान नहीं
Guru Purnima SMS in Hindi
गुरु जगत उधारक रहे, रहे ज्ञान की साख
बारम बार नमन उन्हें, करु सत-सत प्रणाम।
गुरु वही जो आपको मानव का धर्म बता सके..
![]() |
Guru Purnima Msg |
ज्ञान बुद्धि की वो है खान।
देते है हम सब को ज्ञान।
राह में जो हम भटक जाते।
कराते सही पथ की पहचान।
मनुष्य बन हम जन्म लेते।
गुरु ही बनाते हमको इंसान।
कोयला तराश हीरा बनाते।
गुरु आते धर रूप भगवान ।
-
जब भी तूने जो जो जिससे अब तक सीखा है...
जो भी तूने अब तक खुद में पिरोया है...
जो सही ग़लत समझने का ज्ञान जो तुझमे आया है...
जो जीवन मे आगे बढ़ने में साहस जो तूने पाया है...
ऐसी स्वच्छ शीतल जिसकी जग में छाया है...
वो गुरु ही है तेरा...जिसने तुझसे तुझे मिलाया है
![]() |
Teacher Quotes In Hindi |
जो गुरुर मिटाता है वही गुरू है!
Guru Purnima Status in Hindi
सभी गुरूओं को नमन ....
वो माँ मे भी ,और पिता मे भी
वो भाई मे भी ,और सखा मे भी ,
वो जयेष्ठ मे भी और कनिष्ठ मे भी
वो फकीर मे भी और अमीर मे भी
वो तुममें भी और मुझमें भी
गुरु वही जो कुछ सिखलाऐ ,
इसमें कोई भेद न भार
क्यों ढूंढ रहे हो एक गुरु तुम ,
यहाँ भरा पड़ा संसार ।
-
गुरु वही जो आपको सही रास्ता दिखाये...
![]() |
Guru Shayari In Hindi |
चाहे-अनचाहे, जाने-अनजाने,
समय-असमय..
आज तक के जीवन में प्रथम
गुरु "माँ" से लेकर हर गुरु के
चरणों में सादर-साष्टांग प्रणाम 🙏
-
जिसने किताबी ज्ञान के साथ ज़िंदगी जीने का सलीका सिखाया,
ना शिक्षक, ना अध्यापक, वो ही असल में सच्चा गुरु कहलाया।
-
देह धरा स्पर्श नही, क्रन्दन से सीखा
किलकारी करना, शिक्षा यहीं से शुरू हैं।
जीवन जगत में, सिखलाते जो अनुभव
विगत, सब शिक्षक, पर माँ प्रथम गुरु हैं।
Guru Purnima Shayari in Hindi
मैं गुनहगार अज्ञानी... गुरु बख्श तूं मोहे
मैं अवगुण अपने सारे दे दूँ दाता तोहे..🙏
-
चाहे संसार विरुद्ध हो...,
चाहे मार्ग अवरुद्ध हो..,
पथिक न डिगना कभी भी पथ से..
जब तक न तुम स्वयम बुद्ध हो..
-
चन्द्रमा के प्रकाश की भांति है उसकी छाया
विद्या धन अर्पित कर संवारा उसने छात्र भविष्य
सारा
कहते हैं उसी को गुरु संसार सारा
जिसमे समाहित ज्ञान का ब्रह्माण्ड
सारा
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें
-
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः,
गुरुरसाक्षात परब्रह्मह तस्मै श्रीगुरवे नमः|
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं|
-
मेरे जीवन के हर शब्द के शब्दकोश हैं
मेरे जीवन के हर खेल के कोच हैं
मुझे उठाने की हर एक कोशिश की ही जिन्होंने
कोई और नही, वो मेरे पिता की गुरु रूपी सोच हैं
Best Quotes On Guru Purnima
कैसे कह दु
मैं किसी इंसान को अपना गुरु
जब ज़िन्दगी को जीना
मुझे ज़िन्दगी ने सिखाया हो
-
ज्ञान का है सागर अपार,
ज्ञान तक न रहे सीमित ये धार,
अपितु बतलाये जीवन का सार,
सीख जो चुरा पाये न कोई चोर,
गुरु की जगह न ले पाये कोई और,
गुरु से ही तो है प्रगति अपार,
नमन करें इन्हें हम बार-बार।
-
पा कर खोना और खो कर पाना,
तो जीवन की माया है।
हो ना गुरू का साथ अगर तो,
इस जीवन में कुछ नहीं पाया है।
जो हो गुरू का साया अगर तो,
जीवन फलदार वृक्ष की छाया है।
-
गुरु की छाया
गुरु की माया
हमें सब गुरु ने सिखाया
-
गुरु का ज्ञान
गुरु का मान
हमें करते है गुरु का सम्मान
Guru Purnima SMS in Marathi
गुरु का प्यार
गुरु का दुलार
मुसीबत में काम आए गुरु की फटकार
-
गुरु से सब है पाया
गुरु को कुछ दे ना पाया
यही मैं मात खाया
फिर गुरु का मन्त्र काम आया।।।
गुरुपूर्णिमा पर सब गुरुओं को शत् शत् नमन्।।।।
-
जहाँ ना तेज सूर्य का गया ना चाँदनी गई,
वहाँ भी जब गुरु गए तो संग रोशनी गई,
-
सब कुछ दिया गुरु ने मेरे ,
नही कुछ भी यहाँ मेरा ।
अगर मैं खुद को रात कहूँ ,
तो गुरु ही मेरा सवेरा ।
-
जग में नही है ठौर , गुरु बिन ,
गुरु सा नही , कोई और गुरु बिन ,
गुरु ही मेरा ठौर ,गुरु ही मेरा बसेरा ।
Guru Purnima Thoughts in Hindi
गुरु के तप और ताप से चलते ,
पांव ये मेरे कद नापके चलते ।
गुरु ने दिया है ज्ञान मुझे वो ,
बिन आँखों के मैं चल लेता हूँ ,
राह में हो भले तम कितना ही घनेरा।
(गुरु ही आँखे , गुरु ही पांखे)
आप श्री गुरु के श्री चरणों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरा बारम्बार वंदन ।
-
गुरु बिना है ज्ञान अधूरा
ज्ञान बिना है इंसान अधूरा
मेरे गुरु मेरे मात-पिता
जिनके बिना ये संसार अधूरा।
-
कोरे कागज को किताब बनाता है
गुरु को ज़िन्दगी का हर हिसाब आता है
-
रंग बिरंगे फूलो से वो इस संसार को एक सुंदर बाग बनाता है
वही तो है जो तारो को भी रोशनी देकर खुद सूरज बनकर जगमगाता है
-
नटखट ,शैतान बच्चो की लाख शैतानियां सहता है
फिर भी एक गुरु धैर्यवान रहता है
Guru Ke Liye Shayari in Hindi
ज्ञान की एक एक बूंद से सींचता है वो अपनी फसल
तभी तो शिष्य कभी अर्जुन कभी राम बनकर परचम लहराता है
-
माँ-बाप तो जन्म देते है , गुरु ही इंसान बनाता है
सच ही तो है कोरे कागज को किताब बनाता है
गुरु को ज़िन्दगी का हर हिसाब आता है
-
गुरु निंदा मत कीजिये,छिपा न गुरु से राज
गुरु मेटा अंधियार तब,रोशन अपना आज
-
गुरू म्हणजे देवाने बनवलेली
सुंदर किमया.
गुरू म्हणजे शिखराचा
मार्ग दाखवणारी काया.
गुरू म्हणजे आयुष्याला
मिळालेला अर्थ,
गुरू मिळाला की
जीवन होतं सार्थ.
-
।। लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें अधूरी,
हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन,
हम कहते हैं कि सर पर हाथ #सतगुरु,
का हो तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।।
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
।। जय सतनाम ।।
Thanks For Reading Guru Purnima Quotes Messages in Hindi.
Read Also :
Guru Purnima SMS in Hindi And English
Happy Friendship Day Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Independence Day Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Raksha Bandhan Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Navroz Mubarak - Parsi New Year Wishes Quotes
Happy Krishna Janmashtami Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Ganesh Chaturthi Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Navratri Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Dussehra Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper
Happy Diwali Wishes Images, Greeting Cards And Wallpaper